Breaking News

चोरी की योजना बनाते 3 शातिर चोर गिरफ्तार

इटावा। अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस को चोरी की योजना बनाते हुए चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसाए जनपद की कानून व्यवस्था तथा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु तथा किसान आन्दोलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा सम्पूर्ण जनपद में ड्यूटी लगाई गयी है जो कि लगातार प्रभावी है।

इसी दौरान थाना बकेवर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात लोग अहेरीपुर जाने वाले रोड इन्द्रावखी बम्बा पुलिया के पास नीचे खेत में पेडों के पास एकत्र हुए है जिनके पास अवैध असलाह भी है तथा किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करके मौके से 3 अभियुक्तों को ओमनी कार, अवैध शस्त्र व अन्य चोरी करने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों तथा उनसे बरामद हुए माल के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...