औरैया। थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम भैंसौल निवासी एक युवक ने बुधवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने पत्नी के द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से उसे एवं उसके परिवार को बचाये जाने की गुहार लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
क्षेत्र के ग्राम भैसौल निवासी हरिओम पुत्र बाल किशन ने बुधवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी गत 6 दिसंबर 2015 को कस्वा थाना दिबियापुर ककराही बाजार विमल द्वार निवासी मूलचंद्र की पुत्री नीतू के साथ सादा समारोह में बिना दान दहेज के हुई थी। गौने की विदा के बाद से ही चंचल स्वभाव की होने के कारण उसकी पत्नी उसे व उसके माता-पिता व भाई के साथ बात- बात पर लड़ाई झगड़ा करने लगी।
इस आशय की जब उसने अपनी पत्नी के मायके वालों को जानकारी देते हुए शिकायत की , तो उन लोगों ने पीड़ित की पत्नी को उकसाते हुए कहा कि वह 10 हजार रुपए अपने पति से लेकर उन्हें दे। कहा कि यदि रुपए न दें तो घर पर उत्पीड़न करो। इसी के चलते उसकी पत्नी लड़ाई झगड़ा करती रहती है , तथा फर्जी मुकदमे में फंसा कर सबको जेल में भिजवा देने की धमकी देती है। लड़ाई झगड़ा के चलते उसकी मांँ बीमार रहने लगी। उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित की मांँ की मृत्यु हो गई।
कहा कि उसकी पत्नी उसे व परिवारी जनों को झूठे मुकदमे में फंसा सकती है। क्योंकि वह छोटी- मोटी बातों को लेकर कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर देती है। इसके अलावा वह पीड़ित एवं पीड़ित के पिता को खाना भी नहीं देती है , तथा बात – बात पर जान से मारने की धमकी देती है। जिसके कारण वह एवं परिवारी जन काफी परेशान व भयभीत हैं। पीड़ित ने पत्नी के उत्पीड़न से बचाये जाने एवं मायके वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर