![](https://globalexpresslive.com/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-2025-02-09t160854-1739098164-e1739152340220-660x330.jpg)
ढाका: बांग्लादेश में ऑपरेशन डेविल हंट के तहत कम से कम 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बतायाजा रहा है कि ढाका के बाहरी इलाके में अवामी लीग के एक नेता के घर में तोड़फोड़ के दौरान एक छात्र समूह के कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले के बाद इन सभी की गिरफ्तारी की गई है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
इस हमले में कई लोग घायल हो गए। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की सरकार ने शुक्रवार रात गाजीपुर जिले में छात्रों और आम लोगों पर हुए हमले के बाद शनिवार को “ऑपरेशन डेविल हंट” का आदेश दिया था। ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ की खबर के अनुसार गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चौधरी जाबेर सादिक ने कहा कि अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों से 40 लोगों को पकड़ा गया।
अमेरिका में बर्ड फ्लू का कहर, न्यूयॉर्क के चिड़ियाघरों में 15 पक्षियों की मौत
शेख हसीना के सभी चिन्हों को नष्ट करने का आरोप
पकड़े गए लोगों पर शुक्रवार की रात, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सभी चिह्नों को नष्ट करने और तोड़फोड़ करने का आरोप है। उस उग्र भीड़ के कारण कम से कम 14 लोग गाजीपुर शहर के दक्षिणखान इलाके में हमले की चपेट में आकर घायल हो गए। यह हिंसा पूर्व मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री मोजम्मेल हक के आवास पर हमले के दौरान हुई थी। इसके बाद हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज हो गया है। कार्यवाहक मोहम्मद यूनिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन डेविल हंट चलाया था।