Breaking News

चीन की ‘विशाल दूतावास’ योजना को लेकर ब्रिटेन में हंगामा, मंत्री ने खुद किया विरोध प्रदर्शन – जानिए पूरा मामला

 

लंदन: ब्रिटेन ने चीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के कई मंत्री चीन की विशाल दूतावास योजना का विरोध कर रहे हैं। आखिर ये चीन की विशाल दूतावास योजना क्या है, जिसे लेकर ब्रिटेन में हंगामा मचा है…वह भी आपको बताएंगे। मगर पहले जान लें कि ब्रिटेन के छाया मंत्री और विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद उन सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में शामिल रहे, जो पूर्वी लंदन में चीन के तथाकथित ‘विशाल दूतावास’ के प्रस्तावित स्थल पर एकत्रित हुए।

 

छाया न्याय मंची रॉबर्ट जेनरिक, छाया सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंदहट और पूर्व टोरी नेता इयान डंकन स्मिथ शनिवार को ‘टावर ऑफ लंदन’ के पास ऐतिहासिक रॉयल मिंट कोर्ट स्थल पर हांगकांगवासियों, उइगरों और तिब्बतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों के साथ शामिल हुए। छाया मंत्री विपक्ष के सदस्य होते हैं, जो सरकार के काम की निगरानी करते हैं।

“ऑपरेशन डेविल हंट” के तहत बांग्लादेश में 40 लोग गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

किस वजह से हो रहा प्रदर्शन

ब्रिटेन की मीडिया में आई खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारी एक बहुत बड़े नए दूतावास के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे, जिसके बारे में उन्हें डर है कि अगर इसे यूरोप में चीन के सबसे बड़े राजनयिक मिशनों में से एक के रूप में आगे बढ़ने की अनुमति दी गई तो इसका इस्तेमाल ‘‘जासूसी केंद्र’’ के रूप में किया जा सकता है। जेनरिक ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि हमारे पीछे स्थित यह ऐतिहासिक इमारत – टॉवर ऑफ लंदन के पीछे – चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का एक बड़ा दूतावास बन जाए।’’ पूर्व आवास मंत्री ने कहा, ‘‘यह गलत स्थान है। यह गलत प्रक्रिया है और यह हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।

About reporter

Check Also

पेरिस एआई शिखर सम्मेलन उभरे मतभेद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने AI के ‘अत्यधिक विनियमन’ का किया विरोध

पेरिस एआई शिखर सम्मेलन अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन यह ...