• उत्तर प्रदेश जिला पंचायत राज अधिकारी संगठन की कार्यकारिणी का नवगठन
उत्तर प्रदेश जिला पंचायत राज अधिकारी संगठन (DPRO संघ) का प्रदेश स्तरीय निर्वाचन बस्ती मंडल के उप निदेशक, पंचायत की अध्यक्षता में लखनऊ के लोहिया भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रदेशभर के जिला पंचायत राज अधिकारियों की सर्वसम्मति से रवि शंकर द्विवेदी (DPRO, प्रयागराज) को संगठन का प्रदेशाध्यक्षनिर्वाचित किया गया।
संगठन को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गठित इस नई कार्यकारिणी में अविनाश श्रीवास्तव को महामंत्री, घनश्याम सागर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नितेश भोंडेले (DPRO, बाराबंकी) को उपाध्यक्ष, श्रेया उपाध्याय को ऑडिटर, एवं विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
अमेरिका में बर्ड फ्लू का कहर, न्यूयॉर्क के चिड़ियाघरों में 15 पक्षियों की मौत
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि शंकर द्विवेदी का अनुभव एवं नेतृत्व कौशल आज प्रदेश में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है।
रवि शंकर द्विवेदी वर्तमान में प्रयागराज जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे प्रतापगढ़ जनपद में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उनकी प्रशासनिक दक्षता, संगठनात्मक नेतृत्व क्षमता एवं नीति-निर्माण में गहरी विशेषज्ञता ने उन्हें जिला पंचायत राज अधिकारियों के मध्य एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
वर्तमान में ये पूर्ण महाकुंभ 2025 की तैयारियों में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वच्छता एवं शौचालय प्रबंधन की प्रभावी मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ जैसे भव्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के दौरान स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधाओं के संचालन को सुव्यवस्थित बनाए रखना एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है।
श्री द्विवेदी के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता ने कुंभ क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्थाओं को प्रभावी एवं अनुशासित रूप से क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी ने कहा कि DPRO संघ की नवगठित कार्यकारिणी से यह अपेक्षा की जाती है कि यह संगठन को अधिक प्रभावी, संगठित एवं सशक्त बनाएगी तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा हेतु ठोस एवं प्रभावशाली कदम उठाएगी।
संघ का प्राथमिक उद्देश्य है कि प्रशासनिक समन्वय को सुचारु बनाना, पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना, तथा संगठन की संस्थागत शक्ति को बढ़ाकर इसे अधिक क्रियाशील एवं परिणामदायी बनाना है।
संघ के समस्त सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि रवि शंकर द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों की उचित मांगों एवं अधिकारों की रक्षा हेतु सरकार एवं प्रशासन के समक्ष प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करेंगे।