Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 635 नए केस, इतने लोगो की हुई मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। देश में कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना के ग्राफ में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। आज देश में कोरोना के 600 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि 11 लोगों की जानें गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में #कोरोना संक्रमण के 635 नए केस सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,0216 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 175 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 386 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 311 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 29 हजार 601 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 546 लोग कोरोना वायरस #संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

अभी कुल एक्टिव केस- 7 हजार 175
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 311
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 44 लाख 29 हजार 590
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 546

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.02 प्रतिशत शामिल है। जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 501 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2 लोगों की जानें गई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 501 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 2 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 134 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

About News Room lko

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...