Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : गणित विभाग तथा भारत गणित परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 69वीं रिसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स एंड एप्लीकेशंस विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के गणित एवं खगोल विभाग में गणित विभाग तथा भारत गणित परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 69 वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस रिसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स एंड एप्लीकेशंस विषय पर आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस में भारत गणित परिषद के संस्थापक प्रोफेसर एन सिंह की स्मृति व्याख्यान में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर कृष्णामूर्ति रामा सुब्रमण्यम द्वारा प्राचीन भारत में गणित के विकास पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर सुब्रमण्यम ने विस्तार से वैदिककाल में उत्तर भारत तथा दक्षिण भारत के गणितज्ञों के योगदान का उल्लेख किया। पुणे से आयी प्रोफेसर प्रभा रस्तोगी ने वैदिक गणित के उत्थान तथा उपयोगिता पर अपना व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त कॉन्फ्रेंस में जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आमीन सोफी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गोपाल दत्त, प्रोफेसर रमा विजय कुमार, प्रोफ़ेसर प्रकृति राय तथा प्रोफ़ेसर प्रभा रस्तोगी ने अपना व्याख्यान दिया।

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसटी के वैज्ञानिक प्रोफेसर एके सिंह द्वारा किया गया। विभागा अध्यक्ष प्रोफेसर पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत गणित परिषद के इतिहास को सबके सामने प्रस्तुत किया। परिषद के प्रेजिडेंट प्रोफेसर अरके सिंह ने छात्रों को शोध में प्रोत्साहित करते हुए गणितीय शोध की उपयोगिता तथा unsolved ओपन प्रॉबलम्स की चर्चा की।

परिषद के सेक्रेटरी प्रोफेसर पंकज माथुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर केके माथुर, प्रोफेसर के डी सिंह प्रोफेसर मंजूल गुप्ता प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, डॉ. श्याम किशोर, डॉक्टर विनीत वर्मा डॉक्टर रस्तोगी एवं विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...