Breaking News

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द श्रीवास्तव ने नारियल तोड़कर किया कार्यालय का उद्घाटन

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्चुअल किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

प्रतापगढ़। आज भव्य उद्घाटन के पूर्व टेंऊगा स्थित नवनिर्मित कार्यालय में दिनांक 22 नवंबर तारीख से ही अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात 23 को सुबह हवन करने के बाद पूर्वाह्न 11ः30 बजे से वर्चुअली राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा प्रतापगढ़ भाजपा जिला कार्यालय उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव एवं जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी सम्मिलित हुए।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सेवा कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा कि जनता की सेवा करें और पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में एकजुटता के साथ कार्य करें। जिससे 2022 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बने। अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने हजारों कार्यकर्ताओं के समर्पण से बने कार्यालय उद्घाटन के बाद विधानसभा चुनाव मे जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा। भाजपा कार्यालय को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। यहां होने वाली सभी गतिविधियों की पर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से नजर रखी जाएगी।

जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने बताया कि कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां आईटी का भी रूम रहेगा। कार्यालय भवन में 500 लोगों की क्षमता का एक सभागार भी बनाया गया है। इसके अलावा बाहर से आने वाले पार्टी नेताओं के लिए अतिथि कक्ष एवं महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग डारमेट्री भी बनाई गई है। कार्यालय में दो पुस्तकालय भी रहेगा।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता 2 करोड़ भाजपा सदस्य बनाने के अभियान में लग जाये और वर्तमान में मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य में अपने छूटे हुये मतदाता को विशेष अभियान चलाकर उनको जोड़ने का काम करें। रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिये आज से कार्यकर्ता पूरी क्षमता के साथ लग जाये क्योंकि अब हमारे पास अपना कार्यालय भी बन गया, जिस प्रकार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमारा गौरव बढ़ाया है उसी प्रकार हम अपने कार्य से पार्टी का गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगें।

इस दौरान राजा अनिल प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्षा प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, विंदेश्वरी तिवारी पिंटू किसान मोर्चा महामंत्री, संजय सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष, संतोष मिश्र, नागेंद्र प्रताप सिंह छोटे सरकार, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सिन्धुजा मिश्र, जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्रा, नितिन केशरवानी, अनुराग पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, विक्रम सिंह, दिवेश त्रिपाठी, सुदीप पांडेय, विकास सिंह ददन, सिद्धार्थ सिंह रघुवर, मिलन पाल मुन्ना, महावीर पाल, पंकज सिंह, गजराज सिंह, रविन्द्र पटेल, अशोक सरोज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस की मेजबानी में 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में अमेरिका, जर्मनी, ...