लखनऊ। वर्षों से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आत्मरक्षा के गुण सिखाओ” मुहिम में जुटी संस्था उत्तर प्रदेश हैंडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन द्वारा विगत तीन सालों से पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह कैंप लगाकर सभी बेटियों एवं महिलाओं को फ्री सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है।
जिससे देश की बेटियां अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ सके एवं अपने आप को समाज के सामने सक्षम बना सकें। इसी मुहिम के तहत 13 अक्टूबर की शाम हिमसिटी 2, नियर बाबा हॉस्पिटल मटियारी चिनहट के पार्क में डांडिया नृत्य का आयोजन गया। जिसमें लगभग करीब 5 दर्जन से अधिक महिलाओ और बच्चियों ने भाग लिया।
उपाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना सिंह नेे बताया कि संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनने के लिए जाग्रत करना है, जो घरों के चार दिवारी को ही अपनी दुनिया मान कर जीवन जी रही हैंं। उन्होंनेे भरोसा जताया कि ऐसे कार्यक्रमों से उनके अन्दर आत्मविश्वास जगेगा और एक दिन वह समाज में अपनी अलग पहचान बना पाएगी।
कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं और बच्चियों को संस्था के द्वारा फूल और गिफ्ट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।