लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय सातवेें इंडियन सोशल वर्क कांग्रेस 2019 का समापन किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग व नेशनल एसोसिएशन ऑफ सोशल वर्कर्स इन इंडिया (NAPSWI) की ओर से इसका आयोजन किया गया। सातवें इंडियन सोशल वर्क कांग्रेस 2019 की थीम “Social Care and Social Wellbeing Challenge and Opportunities for Social Work Profession” थी।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सोशल एक्टिविटीज हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
सातवें इंडियन सोशल वर्क कांग्रेस में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए देशभर से लोग शामिल हुए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने इंडियन सोशल वर्क कांग्रेस के अपने अनुभवों को भी साझा किया।
सोशल वर्क कांग्रेस 2109 के समापन अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह, धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर के कुलपति, प्रो. बलराज चौहान, लखनऊ विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग के शिक्षक गण सहित देश के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।