Breaking News

‘‘महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना’’ के अन्तर्गत श्रमिकों की अध्ययनरत पुत्रियों को 7,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा श्रम कल्याण परिषद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ.प्र. श्रम कल्याण परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा द्वारा तीन योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

बैठक में मुख्य सचिव ने श्रमिकों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन हेतु ‘‘स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना’’ के अन्तर्गत 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना को आईसीटीसीआर अथवा पर्यटन विभाग की किसी अन्य योजना के माध्यम से संचालित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में ‘‘महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना’’ के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें क्रय करने हेतु 7,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त श्रमिकों के ऐसे बच्चे जो कि खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिला स्तर पर चयन होने पर 10 हजार रुपये, राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपये तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 01 लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जायेगी। लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए।

समिति में क्षेत्रीय उप श्रमायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...