उत्तरी मैक्सिको Mexico में एक विमान में आग लगने से करीब 85 लोग घायल हो गए। इस बात की पुष्टि की गयी है कि विमान AM 2431 के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। ऐसा दुरंगो के गर्वनर जोज रोजस ने ट्वीट के माध्यम से बताया।
ये भी पढ़ें – बारिश का कहर, Building गिरने से 2 घायल
Mexico : आपात स्थिति में उतारना पड़ा विमान
परिवहन मंत्री जेरार्डो रुइज एस्पर्जा ने के अनुसार करीब शाम चार बजे मैक्सिको की राजधानी दुरंगो से विमान ने उड़ान भरी थी जिसमें 97 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाएं, सेना और रेड क्रास दल मौके पर मौजूद है।
https://twitter.com/gruizesp/status/1024413538536681472
ये भी पढ़ें – Philippines : बम फटने से 5 की मौत
दुरंगो के नागरिक रक्षा प्रवक्ता एलेजांद्रो कार्दोजो ने बताया की ” तूफानी बारिश के दौरान विमान ने उड़ान भरने की कोशिश की लेकिन दुरंगो हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर दूर एक मैदान में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस दुर्घटना में करीब 85 लोग घायल हुए हैं।”(एजेंसी)
Ante el percance ocurrido en el Aeropuerto Guadalupe Victoria de Durango he solicitado a los cuerpos de seguridad y emergencias atiendan el lamentable accidente. Oficialmente no hay cifras de heridos o fallecidos. En breve se darán a conocer los detalles de las acciones de apoyo.
— José R. Aispuro T. (@AispuroDurango) July 31, 2018