भारत ए टीम ने आस्ट्रेलियाई हाकी लीग में अपने अभियान की शुरूआत हार के साथ की जब वह विक्टोरिया टीम से 1-3 से हार गई। एमिली हर्त्ज (22वां मिनट ), एसलिंग यू ( 41वां ) और माडी रेटक्लिफ ( 55वां ) ने गोल किये। भारत के लिये एकमात्र गोल कप्तान प्रीति दुबे ने 47वें मिनट में किया। दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में संभलकर शुरूआत की। भारतीय टीम शुरूआत में ही दबाव में आ गई जब सुमन टी को चौथे मिनट में ग्रीनकार्ड मिला। पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में विक्टोरिया के लिये एमिली ने गोल किया। भारतीय टीम ने जवाबी हमले किये लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। तीसरे क्वार्टर में विक्टोरिया के लिये पेनल्टी स्ट्रोक पर एसलिंग ने गोल दागा। भारत के लिये 47वें मिनट में प्रीति ने मैदानी गोल किया। विक्टोरिया ने भारत की युवा टीम को फिर दबाव में ला दिया जब माडी ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को तब्दील किया। भारत ए टीम अब पूल बी के अन्य मैच में कल न्यू साउथ वेल्स से खेलेगी।
Tags Australian Captain Preeti Dubey Hockey League India Penalty stroke Perth Team
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...