गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के बेटे ने शौक पूरा करने के लिए लुटेरों का एक गैंग बनाया था। गैंग में शामिल चार सदस्य राह चलतेलोगों को लूटते थे। पादरी बाजार में बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही बुजुर्ग महिला से इन्होंने ही एक लाख रुपये लूटे थे। शनिवार को जब इसका खुलासा हुआ तो सभी लोग सन्न रह गए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शनिवार सुबह दरोगा पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो मोबाइल व 60 हजार रुपये बरामद हुए।जबकि उनका दूसरा साथी चकमा देकर भागने मे सफल रहा पुलिस उसकी तलाश कर रही है एसपी सिटी विनय सिंह ने पुलिस लाइन मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ११ सितम्बर की दोपहर मे हैदरगंज निवासी गेना देवी ने एसबीआई पादरी बाजार शाखा से एक लाख रूपये निकाला था उसे झोला मे रखकर पैदल घर जा रही थी इस्टर्नपुर चैराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशो ने झपट्टा मारकर गेना देवीके हाथ से झोला छीन लिया वारदात के बाद बदमाश पिपराइच के तरफ फरार हो गये थे बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज व सर्विसलांस की मदद से लूटेरे की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश मे जुटी थी मुखबीर की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहपुर घनश्याम तिवारी पादरी बाजार प्रभारी दीलीप शुक्ल ने केवटहिया मोड के पास घेराबंदी कर दो बाइक सवार तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ मे उनकी पहचान हसनगंज निवासी प्रवीन त्रिपाठी,तिनकोनिया निवासी दीप व जंगल हकीम निवासी कन्हैया के रूप मे हुई है।