Breaking News

आज ‘AAP’ कल हम : अलका लांबा

नई दिल्ली। पहले आप और अब कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गाने पर कहा कि “आज ‘आप’ का, कल हमारा (कांग्रेस) दिन होगा।”

यह बात कांग्रेस पार्टी से आम आदमी पार्टी और फिर वापस कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाली लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कल हमारा था, आज #आप का है तो कल फिर हमारा होगा ?….मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगें क़ामयाब एक दिन….”

मालूम हो कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं किया। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर पांच प्रतिशत से भी कम रहा। वहीं बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 22 प्रतिशत वोट मिला था। दिल्ली चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पी. सी. चाको के इस्तीफे के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली इकाई का जिम्मा शक्ति सिंह गोहिल को सौंप दिया।

About Samar Saleel

Check Also

केसीबीसी ने की वक्फ बिल का समर्थन करने की अपील, रिजिजू बोले- विधेयक किसी समुदाय के खिलाफ नहीं

New Delhi। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) के ...