इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है। वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा।
टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नियावन ने स्थानीय कोम्पास टीवी से कहा, ‘‘कुल 47 लोग मारे गए। हमें यह नहीं पता कि वहां कितने लोग थे जिनका अब भी पता नहीं चला है।’’
Tags angerang crackers factories Indonesia Kurniawan
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...