इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है। वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा।
टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नियावन ने स्थानीय कोम्पास टीवी से कहा, ‘‘कुल 47 लोग मारे गए। हमें यह नहीं पता कि वहां कितने लोग थे जिनका अब भी पता नहीं चला है।’’
Tags angerang crackers factories Indonesia Kurniawan
Check Also
Charlie Chaplin: रोते हुए लोगों को हंसी से लोटपोट किया, ऑस्कर जीता, और फिर चोरों ने उसकी कब्र तक चुरा ली
चार्ली चैपलिन जिन्हें पूरी दुनिया मसखरा कहती है, जो लोगों को हंसाता रहता था। चेहरा ही ...