Breaking News

मां जानकी रसोई की टीम ने लॉकडाउन के दौरान सेवाएं दे रहे राष्ट्र रक्षकों में बांटे भोजन पैकेट

मोहम्मदी/लखीमपुर। खीरी-नगर में मां जानकी रसोई टीम द्वारा लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे राष्ट्र रक्षकों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया।

मोहम्मदी रोडवेज बस स्टैंड के निकट संचालित मां जानकी रसोई सदस्य द्वारा गुप्तदान एवं टीम के सहयोग से चप्पे-चप्पे पर मौजूद घर परिवार छोड़कर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों, मीडिया कर्मी, यात्रीगण एवं मरीजों को नि:शुल्क भोजन वितरण कराया गया।

भोजन पैकेट में चार रोटी, सब्जी, पुलाव, सलाद, मिठाई एवं बिसलरी पानी की बोतल प्रत्येक ड्यूटी कर्मी को नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर माँ जानकी रसोई संचालक समाजसेवी शिवम राठौर, पंडित चंद्रभाल, संजीव मेहरोत्रा, स्पर्श मेहरोत्र, गोलू समाजसेवी, गोविंद गुप्ता, सुनील शर्मा, दिनेश सक्सेना, ठाकुर उदय प्रताप, रितेश शुक्ला, मनीष मेहरोत्रा और पुनीत बाजपेई ने श्रमदान कर अपना सहयोग दिया।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...