Breaking News

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत, देशभर में मरने वालों की संख्या हुई 11

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोनावायरस के कारण पहली मौत की खबर है। इस महामारी के कारण मदुरई में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इस मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभाष्कर ने कहा कि कोविड-19 पाजिटिव मरीज की राजाजी अस्पताल में मौत हो गई।

मंत्री ने कहा कि यह मरीज काफी समय से बीमार था। वह मधुमेह और हाइपरटेंशन से पीड़ित था। राज्य में कोविड संक्रमित कुल 18 लोग हैं। इनमें से एक व्यक्ति को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि एक की मौत हो चुकी है। इस तरह राज्य में अभी कोविड पीड़ित 16 लोग हैं।

तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 18 मामले आए है, जिसमें एक की मौत और एक ठीक हो चुका है। वहीं, देशभर में कोरोना के अब तक 560 मामले सामने आए है। इनमें 11 की मौत और 46 ठीक हो चुके है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...