Breaking News

कोरोना वायरस: राजकुमार राव ने दिया गुप्त दान, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन की लॉकडाउन की है। वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आगे आकर इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है।

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने भी कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को दान देने के लिए आगे आए हैं। राजकुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया को दान दिया है। हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितनी राशि दान की है।

राजकुमार राव ने ट्विटर पर लिखा-‘कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन के साथ खड़े होने और मदद करने का समय है। मैंने अपना सहयोग दिया है। पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग इंडिया को अपनी ओर से मदद की है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें। आप जो भी कर सकते हैं, उसमें सहयोग करें। हमारे राष्ट्र की जरूरत है। जय हिंद।’

राजकुमार राव के इस काम के लिए उनके प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रशंसक ने लिखा-‘यह चैरिटी का आदर्श उदाहरण है। इस चैरिटी के पीछे कारण शुद्ध देखभाल है। कोई दिखावा बिल्कुल भी नहीं …. प्रचार के लिए चैरिटी राशि दिखाना अच्छा नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा-‘रियल लाइफ हीरो।’ एक ने लिखा-‘बहुत अच्छा, राजू बन गया जेंटलमैन।’ वहीं अन्य ने लिखा-‘सर, आप बहुत महान है।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाकुंभ से पहले ‘त्रिवेणी संगम’ देखकर धन्य हुई अभिनेत्री मधुरिमा तुली

Entertainment Desk। अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli) ने हाल ही में चल रहे महाकुंभ ...