Breaking News

देशभर के CBSE स्कूलों में 8वीं तक सभी बच्चे पास, अगली क्लास में होंगे प्रमोट

केंद्र सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्रों को पास करने का निर्णय लिया है. अब यह सभी छात्र पास होकर सीधे अगली कक्षा में जाएंगे. बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी औपचारिक जानकारी दी. केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक CBSE के विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों पर यह फैसला लागू होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने CBSE को सलाह दी है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए.”

गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लिया गया यह निर्णय देशभर के CBSE विद्यालयों पर लागू होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, “कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को उनके विद्यालय द्वारा किए जाने वाले एसेसमेंट, प्रोजेक्ट्स और अभी तक ली गई परीक्षाओं के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.”

केंद्र सरकार के इस निर्णय से 2 दिन पहले 30 मार्च को दिल्ली सरकार भी ऐसा ही एक निर्णय ले चुकी है. दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत भी कक्षा आठ तक के सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...