Breaking News

HDFC ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में दिया 150 करोड़ रुपए का दान

वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी ग्रुप ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में 150 करोड़ रुपए देने की गुरुवार को घोषणा की है।

एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारीख ने एक बयान में कहा कि यह हम सभी के लिए अनिश्चित और प्रयास करने वाला दौर है। पीएम केयर्स फंड में हमारा योगदान केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों आदि की सराहना के लिए है।

कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान की मदद के लिए 28 मार्च को पीएम-केयर्स फंड गठित किया गया है, जिसमें कई कारोबारी समूह, कलाकार और खिलाडि़यों ने अपना योगदान दिया है। आज जनता भी अपना-अपना योगदान पीएम केयर्स फंड में दे रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...