ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने भारत में प्राइम नाउ डिलीवरी एप को बंद करने का फैसला लिया है। दोनों ही एप ग्रोसरी प्रोडक्ट डिलीवर करते हैं। प्राइम नाउ एप को 2016 में लॉन्च किया गया था, तो दूसरी तरफ अमेजन फ्रेश को पिछले साल अगस्त में उतारा गया था।
कंपनी पहले अमेजन प्राइम नाउ को अमेजन फ्रेश में शिफ्ट करना चाहती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते कंपनी प्राइम नाउ को अमेजन फ्रेश में शिफ्ट नहीं करेगी। उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन के खत्म होते ही कंपनी अमेजन प्राइम नाउ को बंद कर देगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अमेजन प्राइम नाउ एप को बंद करने का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
कोरोना के चलते ई-कॉमर्स साइट अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने अपनी कुछ सेवाओं को भारत में बंद कर दिया है। अमेजन के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को छोड़कर अन्य उत्पादों के लिए ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने अपने डिलीवरी सिस्टम को भी बंद किया है। तो दूसरी तरफ बिग बास्केट ने सिर्फ दूध की डिलीवरी शुरू की हुई है वो भी सुबह 7 बजे से पहले।