ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये आज कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 एशेज में जानसन की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की थी । श्रृंखला में उन्होंने 37 विकेट झटके थे। नेट अभ्यास के दौरान मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदबाजी का सामना करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड को चेताया कि तेज गेंदबाजों का मदद करने वाली गाबा की पिच पर उनका सामना करना विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिये मुश्किल भरा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ नेट पर उन्हें गेंदबाजी करते देखना काफी रोचक रहा। ये गेंदबाज उतने ही खतरनाक है जितना 2013 में मिशेल जानसन थे । सच कहूं तो, अगर ज्यादा नहीं है तो कम से कम उतना तो हैं ही। ’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैंने कमिंस और स्टार्क के खिलाफ नेट पर समय बिताया है और वे दोनों खतरनाक है, जो हमारे लिये काफी अच्छा है। दोनों गेंदबाज श्रृंखला में छाप छोड़ने के लिये तैयार है।’’
Tags Ashes start Australia Brisbane Captain Steve Smith Cummins England Mitchell Johnson Stark
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...