Breaking News

नहीं बाज आ रहा पाकिस्‍तान, आज फिर इस इलाके में शुरू की गोलीबारी

दुनिया कोरोना के कोहराम से करहा रही हे, लेकिन नापाक पाकिस्तानी अपनी हरकतों से अभी भी बात नहीं आ रही है। पाकिस्‍तान सेना लगातार एलओसी से सटे इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर रही है। पाकिस्‍तान की तरफ से आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

सिर्फ एक दिन शांत रहने के बाद पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फिर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और फायरिंग की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, “आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने कस्बा और कीरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया। भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।”

बता दें कि सेना के बम निरोधक दस्ते ने गुरुवार को पुंछ के मेंढर इलाके में मोर्टार के लगभग एक दर्जन बिना फटे गोलों को निष्क्रिय किया। इसके साथ ही पाकिस्तान की गोलाबारी में बुधवार को एक लड़की और एक बुजुर्ग घायल हो गए थे और चार घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मुख्य न्यायाधीश ईसा पर भड़के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पीटीआई से पक्षपात करने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे समय से जेल में बंद है। इस बीच, ...