Breaking News

पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव

एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव के पास मिर्जापुर के जंगल में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। शव के पास जमीन पर सिंदूर की डिबिया व मोमबत्ती के टुकड़े भी बरामद हुए है।

बताया जा रहा है कि बीती रात से ही दोनों अपने घर से गायब थे। युवक और युवती रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनो की हत्या की संभावना से भी इन्कार नही किया जा सकता है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक व युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रथम दृष्ट्या ऑनर किलिंग की संभावना से इन्कार किया। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, जिसके बाद आगे की कर्यवाई जायेगी।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ में आस्था की डुबकी… सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज:  पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ ...