Breaking News

गरीबों की मदद के लिए आगे आई मानुषी छिल्लर, बोली- डेली राशन में सैनिटरी पैड भी करें शामिल

देश में लगे लॉकडाउन की वजह से गरीबों की मदद करने के लिए अब पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर सामने आईं हैं। उन्होंने राज्य की सरकारों से गरीबों को फ्री सैनिटरी पैड देने की अपील की है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मानुषी छिल्लर ने सरकार द्वारा सैनिटरी पैड को जरूरी सामान की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही राज्य सरकारों से गरीबों को फ्री सैनिटरी पैड देने की अपील की है।

मानुषी छिल्लर ने कहा- ‘SARS-CoV-2 आपदा के समय भारतीय सरकार द्वारा सैनिटरी पैड्स को भी आवश्यक सामान की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद। हमें इसपर ध्यान देने की जरूरत है कि आर्थ‍िक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड्स मिले। मैं दूसरे राज्य की सरकारों से भी आग्रह करती हूं कि वे गरीबों को दिए जाने वाले डेली राशन में सैनिटरी पैड भी शामिल करें।’

मानुषी ने आगे कहा- ‘परेशानी यह है कि फंड की कमी से खासकर हर रोज कमाने-खाने वाले मजदूर अपना ज्यादातर पैसा खाने पर ही खर्च करेंगे और इस कारण महिलाओं के सैनिटेशन (मासिक धर्म) कई परिवारों में जरूरत की लिस्ट में नहीं होगा। यह कई महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की वजह बन सकता है। आर्थ‍िक संकट महिलाओं की जिंदगी के लिए रिस्क बन सकता है।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...