Breaking News

बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने का विरोध, सीएम नीतीश ने लिखा पत्र

बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने के केंद्र सरकार के फैसले का बिहार में विरोध प्रारंभ हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि जमालपुर संस्थान बिहार की सबसे पुरानी रेल संस्थान में एक है।

बिहार सरकार के मंत्री और जद यू नेता संजय झा ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र के इस फैसले का विरोध किया बल्कि इसपर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

मंत्री झा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे के इस सबसे पुराने केन्द्रीय संस्थान से न सिर्फ बिहार के लोगों का बल्कि भारतीय रेल के हजारों लोगों व अधिकारीयों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है। नीतीश कुमार जी के 1 मई को लिखे पत्र के आलोक में रेलमंत्री पियूष गोयल जी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है।”

एक अन्य ट्वीट में मंत्री झा ने लिखा, “93 साल पुराना आईआरआईएमईई जमालपुर, बिहार और रेलवे के गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है। 1927 से ही यह रेलवे के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है। इसे बिहार से बाहर ले जाने के रेल मंत्री के आदेश पर नीतीश कुमार जी ने पुनर्विचार का आग्रह किया है ।”

सूत्रों का कहना है कि बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शिफ्ट करने की योजना है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...