Breaking News

एलोवेरा का करें यूं इस्तेमाल और पाएं पिंपल, एक्ने सहित हर समस्या से छुटकारा

चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते हैं। केमिकल युक्त प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से आप चेहरे का और निखार चला जाता है। ऐसे में आप चाहे तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को छोड़कर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा सेहत के साथ-साथ आपकी खूबसूरती निखारने में भी काम आता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है।

एलोवेराको बेसन, गुलाब जल सहित कई चीजों में मिलाकर आप पिंपल, एक्ने, ड्राई स्किन के अलावा बेदाग निखरा हुआ चेहरा पा सकते हैं।

अगर चेहरे पर पिंपल हैं तो 1 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसे पिंपल में लगाएं।

ड्राई स्किन 
1 चम्मच शहद, 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं।

ऑयली स्किन
1 चम्मच शुगर, 2 चम्मच एलोवेरा, 10 बूंद नींबू डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।

सेंसिटिव स्किन
1 चम्मच योगर्ट, 1 चम्मच खीरा का जूस, 1 चम्मच गुलाब का तेल और 2 चम्मच एलोवेरा जैल लेकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।

निखार के लिए
1 चम्मच मुल्तानी  मिट्टी, 1 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।

टैनिंग हटाने के लिए
2-3 चम्मच बेसन में 1-2 चम्मल एलोवेरा जैल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे टैनिंग से लाभ मिलेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गरबा नाइट में नहीं पहननी घाघरा-चोली तो पहनें ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट

कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने इसकी ...