Breaking News

भारत में 56 हजार से अधिक हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, 1886 लोगों की गई जान

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 56 हजार के पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के 56342 मरीज पाए गए हैं। इसमें 16539 ठीक भी हुए हैं। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1886 हो गई है।

कोरोना के रफ्तार पर नजर डालें तो देश में 30 अप्रैल तक कुल कंफर्म केस 33 हजार के करीब थे, जो मई के शुरुआती 7 दिनों में बढ़कर 56 हजार तक पहुंच गए हैं। यानी पिछले 7 दिनों में 23 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं, 30 अप्रैल को 1075 लोगों की मौत हुई थी, जो अब बढ़कर 1886 हो गई है।

जिसका मतलब ये हुआ कि पिछले 7 दिनों में 800 लोग जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि कोरोना से लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। 30 अप्रैल तक करीब 8 हजार लोग ठीक हुए थे, जो अब तक 16 हजार से अधिक हो गए हैं। यानी ठीक होने वालों का आंकड़ा दोगुना हुआ है।

देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1300 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 680 नए मरीज हैं। अब यहां कुल संक्रमण का आंकड़ा 17 हजार 974 तक पहुंच गया। सिर्फ मुंबई में 11394 लोग वायरस के चपेट में हैं। अबतक 694 मरीजों की पूरे महाराष्ट्र में कोरोना से मौत दर्ज की गई, जिसमें मुंबई से 437 मरीजों ने जान गवाई हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

एयरपोर्ट्स और उद्योग समूहों पर हमले की धमकी, ईमेल मिलने के बाद अलर्ट पर सुरक्षाबल

देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर हमले की धमकी देने का मामला सामने आया ...