Breaking News

तेज आंधी से उजड़ गया गरीब का आशियाना

औरैया। जनपद के अछल्दा अंतर्गत गांव मोहम्दाबाद में आज अचानक आई तेज आंधी से एक गरीब परिवार का घर तहस नहस हो गया। ग़नीमत यह रही कि इस घटना में परिवार का कोई भी सदस्य हादसे का शिकार नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक अछल्दा ब्लॉक अंतर्गत मोहम्दाबाद में श्यामलाल सक्सेना अपने परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहकर किसी तरह से गुजर-बसर कर रहा था। श्यामलाल यहीं एक झोपड़ी में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करने का काम करता है। आज शाम करीब पौने चार बजे अचानक आयी आंधी से उसकी झोपड़ी पूरी तरह से जमीदोज हो गई, जिससे इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

श्यामलाल ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से आवास दिए जाने की मांग के बावजूद भी उसकी एक नहीं सुनी गई। उसने जब सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की तो जिम्मेदारों ने उससे समझा बुझाकर शांत करवा दिया।

आज आंधी में उसका घर गिर जाने के बाद पिरवार के सामने सिर छिपाने की जगह तक नहीं बची है। इस घटना में घर का सारा सामान नष्ट हो गया,जिससे पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...