लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस का 12 सदस्यीय छात्र दल इण्टरनेशनल अवार्ड फाॅर यंग पीपुल प्रोग्राम के लिए यूरोप रवाना हो गया। इस यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र यूरोप के विभिन्न देशों जैसे जर्मनी, आस्ट्रिया, हंगरी, चेक रिपब्लिक आदि के शैक्षिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों से रूबरू होने के साथ ही विभिन्न देशों की संस्कृति, सभ्यता, खान-पान, बोल-चाल आदि का नजदीकी से अनुभव प्राप्त करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यूरोप की शैक्षिक यात्रा पर आदित्य अग्रवाल, अनिकेत शर्मा, गगनदीप सिंह, राघव चन्द्रा, राघव त्रिपाठी, आस्था भाष्कर, वरनदीप कौर, अनुराग सिंह, सक्षम चतुर्वेदी एवं अर्श सलूजा को रवाना किया गया है। शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है एवं इन्हीं उद्देश्यों के अनुरूप मेधावी छात्रों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शैक्षिक यात्राओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. छात्रों की यह शैक्षिक यात्रा छात्रों में प्रतिभा तथा दक्षता का विकास करने के साथ ही देश-विदेश के छात्रों में विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता व विश्व शान्ति की भावना का भी विकास करेगा।
Tags academic award civilization country culture educational travel Europe historical International Natural Place Republic student Team world monony world peace world unity
Check Also
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...