लम्भुआ/सुलतानपुर। जरूरतमंदों को वितरित होने के लिए भेजी गई आलू की खेप ही मानक के विपरीत निकली। लिहाजा, वह जल्दी ही खराब होने लगे। तहसील मुख्यालयों पर पहुंची आलू के पैकेटों से दुर्गंध आने लगी है। मामले की पोल खुलने के बाद अब तहसील प्रशासन ने इसे वितरित करने से इनकार किया है।
दरअसल, बीते शनिवार को जिले के कई तहसील मुख्यालयों पर जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए आलू के पैकेट भेजे गए थे। पांच किलो के इन पैकेट की आपूर्ति स्थानीय तहसील मुख्यालय पर भी की गई थी। कुल एक हजार पैकेट आलू तहसील के नवनिर्मित सभागार में रखवा दिए गए। दूसरे दिन से ही आलू के पैकेट से दुर्गंध आने लगी।
तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने बताया कि भेजी गई आलू की क्वालिटी ठीक नहीं थी। जिससे इसे वितरित नहीं किया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। यह आलू वापस कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। ठीक क़्वालिटी का आलू आने के बाद ही उसे वितरित किया जाएगा।
रिपोर्ट-संतोष पांडेय