Breaking News

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बस खाई में गिरी, 24 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री बस के एक नाले में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोहिस्तान के डिप्टी कमिश्नर राजा अब्दुल साबूर ने बताया कि हादसा कोहिस्तान जिले में स्थित बगरा इलाके में हुआ। बस में कुल 35 यात्री थे। सभी आपस में रिश्तेदार थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

सिविल डिफेंस के चीफ अहसान उल हक ने बताया कि बस बागरु से कंदिला जा रही थी। इसी दौरान बगरा इलाके में स्थित एक कमजोर पुल यात्रियों से भरी बस का वजन नहीं झेल पाया और ढह गया। इस क्षेत्र में संचार व्यवस्था नहीं होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं।

14 अगस्त को भी खैबर पख्तूख्वा प्रांत में हुए अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई थी। कघान घाटी के कवाई क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई थी। जिसमें चार पर्यटकों की मौत हो गई थी। वहीं, काराकर पास में एक अन्य कार खाई में गिर गई थी। इसमें एक ही परिवार की चार महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

लखनऊ(ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधासभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ...