औरैया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देशव्यापी लॉक डाउन में किसी भी जरूरतमंदों को मुसीबतों का सामना करना ना पड़े इसके लिए सूरज मोटर्स के राजकुमार सक्सेना और उनके सहयोगी हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं।
उनके द्वारा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। उनके इस अभियान से नगर वासियों में यह भरोसा हो चला है कि किसी भी संकट से हम एकजुटता से उसे हरा सकते हैं, और यही एकजुटता ही हमें इस महामारी से भी निजात दिलायेगी। राजकुमार सक्सेना लगातार लॉक डाउन की शुरुआत सेअबतक गरीबों को खाद्यान्न बांट रहे हैं।
राजकुमार सक्सेना एवं उनके सहयोगीयों द्वारा 22 मार्च से लेकर अब तक 5429 अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है। जिनमें 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 2 किलो दाल एवं अन्य सामग्री विधवा, बेसहारा, गरीब, अनाथ लोगों को निशुल्क दी जा रही है। राज कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक मोहल्लों में हमारे सहयोगी द्वारा अधिकार पत्र दिए जा चुके हैं। अभी तक 5429 अधिकार पत्र दिए गए हैं। वार्ड सभासदों द्वारा भी सहयोग लिया जा रहा है। कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है।
सहयोगी गणेश सिंह ने कहा, हम सभी को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी और मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए। इस मौके पर राजकुमार सक्सेना, गनेश सिंह, कमल वर्मा, मनीष गुप्ता,गोपाल दुबे,मोहम्मद बबलू, अखिलेश सक्सेना, रत्नेश पोरवाल, सुनील सक्सेना, विमल सक्सेना, विकास सक्सेना,अशोक गुप्ता, आनंद पोरवाल, बृजेंद्र गुप्ता सहित कई सहयोगी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर