नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी शादी में जमकर डांस किया। दरअसल उनकी शादी की खबरों को लेकर अक्सर वह चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब उनकी फाइनली शादी हो रही है। भारती की शादी अब उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ 3 दिसंबर को गोवा में शादी हो रही है। पिछले काफी समय से दोनों अपनी शादी को लेकर तैयारियों में लगे हुए थे। फाइनली अब वह वह शुभ मुहुर्त आ गया जब वह एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं। शादी से पहले दोनों की मेंहदी और हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें भारती और हर्ष दोनों ने जमकर मस्ती करते हुए डांस किया। वहीं उनके साथ उनकी दोस्त राखी सावंत ने भी जमकर नांगिन डांस किया।
Tags Bharati Bharati Singh Boyfriend comedian Dance harsh marriage Rakhi
Check Also
ओरी ने उर्वशी को धक्का क्यों मारा? जाह्नवी-सारा के दोस्त ने किया खुलासा
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भले एक्टर नहीं हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया के सितारों से उनकी ...