गोरखपुर। निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह द्वारा प्रदेश के सभी उपनिदेशक पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारीयों को दिए गए निर्देश के क्रम में आज उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव एवं हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर द्वारा विकासखंड चरगांवा के ग्राम पंचायत जंगल छात्रधारी में सामुदायिक शौचालय निर्माण की शिलान्यास 5 ईट रखकर किया। इस अवसर पर मौजूद ग्राम प्रधान को मौके पर निर्देशित किया कि कल से किसी भी दशा में इस पर कार्य को प्रारंभ रहना चाहिए साथ ही प्रधान और सचिव को 30 जून तक बचे शौचालय को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव द्वारा बताया गया कि एक सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए अधिकतम समय सीमा 27 दिन निर्धारित की गई है। जिसके भीतर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा कर प्रयोग योग्य कराया जाना है, साथ ही अनुसूचित बस्ती में व्यक्तियों को शौचालय प्रयोग एवं कांपलेक्स के रखरखाव के बारे में बताया गया।
3.00 लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण शिलान्यास के समय बच्चा सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,पंचायत सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कृष्ण वर्मा ,ग्राम पंचायत सचिव सीमा शर्मा एवं ग्राम प्रधान विमला निषाद तथा ओ डी एफ टीम लीडर राजेश गुप्ता तथा मंडलीय समन्वयक अविनाश सिंह तथा मंडलीय परियोजना प्रबंधक दिनेश चौधरी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल