Breaking News

सेल लगते ही मिनटों में बिक गए सारे OnePlus 8 Pro फोन्स

चीन से हिंसक झड़प में  तीन दिनों से चीनी उत्पादों #BoyCottChineseProducts का बहिष्कार करने वाली जनता ने ऑनलाइन सेल लगते ही कुछ सैकेंड में चाइनीज कंपनी वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन खरीद लिए. उम्मीद की जा रही थी कि लोग चाइनीज कंपनी के मोबाइल नहीं खरीदेंगे लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन ने आज जैसे ही सेल ओपन की तो देखते ही देखते सारे स्मार्टफोन्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए.

इस बात से यह पता चलता है कि भारत अपनी चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए अभी पर्याप्त रूप से तैयार नहीं है, वो भी खास कर स्मार्टफोन्स के मामले में. आपको बता दें कि वनप्लस चीनी कंपनी BBK इलैक्ट्रोनिक्स का ब्रांड है जो ओप्पो, वीवो और रियलमी के भी स्मार्टफोन्स बनाती है.

चाइनीज़ स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल पर बॉयकॉट चाइना का कोई असर नहीं दिखा है. इस दौरान लोगों ने जम कर ऐसे डिवाइसिस और चाइनीज़ फोन्स खरीदे हैं. इस मुद्दे पर चाइनीज़ ब्रैंड्स, ईकॉमर्स साइट्स और रीटेल चेन्स के सीनियर एग्जक्यूटिव का कहना है कि चाइनीज़ ब्रैंड्स के लिए इन दिनों बिजनस बिल्कुल सामान्य ही रहा है, यानी कंपनियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को ...