- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, July 17, 2022
वाराणसी। बताते चलें कि आज काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर बताया कि 1952 से स्वर्गीय तेजू सरदार के नेतृत्व में काशी वासियों के साथ परंपरागत शीतला घाट से जल भरकर बाबा विश्वनाथ को गर्मी में जलाभिषेक करते चले आए हैं।
इसी क्रम में 18 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 9:00 बजे यदुवंशी समाज पूर्व की भांति इकट्ठा होकर सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन अर्चन करेंगे, जिसके पश्चात जल भरकर मां शीतला का जलाभिषेक कर 1:30 से पूर्व से होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे।
तदोपरांत ज्ञानवापी से निकलकर बांस फाटक पर स्वर्गीय तेजू सरदार जी के शारदा कांप्लेक्स पर फलाहार के वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर संरक्षकगण ई. अशोक यादव, अर्जुन यादव, मदन यादव, एवं विकास यादव, अनिल यादव, रमेश यादव, सुनील यादव, इत्यादि लोग उपस्थित थे।