Breaking News

जीवन

लव विवेक मौर्या उर्फ़ हेमू

जीवन

निज जीवन में मैंने कई खेल देखें हैं
कुछ सच्चे तो कुछ झूठे देखें हैं
हर सपना बेरंग हो चला था
कई पल बीत चुके देखें हैं
निज जीवन…
गीतों में अपने गूंथता था
अपने हंसी-रुदन का हार
पल-पल को संजोता था
बना के अपने भविष्य का संसार
भविष्य बनाने में हमने
कई ठोकरें झेलें हैं

निज जीवन…

बेबसी न थी,न लाचारी थी
न हाथ में हथौड़ा,न खुरपी
न ही कुदाल थमाई थी
सुकोमल हाथों में मेरे
कलम ही पकड़ाई थी
बड़ा हुआ तो मालूम पड़ा
बेरोजगारी ही कड़वी सच्चाई थी
सब अपने पेट भर रहे
भ्रष्टाचारी देश में समायी थी
भ्रष्टाचारियों से भरे वतन में
कई भूखे-बेरोजगार देखे हैं

निज जीवन…

खुशहाल सभी हों,खुशहाली लायी जाये
उन छोटे बच्चों के बचपन को
टुकड़ों के लिए मोहताज न रखा जाये
स्वार्थ से अपने परे हो देखो
किसी का जीवन न नरक बन जाये
मानवता को जिन्दा रखने खातिर
मानव तो बनकर देखो
अगर न कर पाए ये सब तो
बुरे कर्मों के फल को
तुम जैसे भुगतते देखें हैं

निज जीवन…

बहुत हो चुके खेल तुम्हारे
झूठे हैं अधिकार तुम्हारे
बहुत सह लिया हमने
अब न और सहेंगे
आंसुओं से लिख देंगें
तकदीर तुम्हारी
नया संविधान रचेंगें
अपना हक,हक से लेंगें
भविष्य को संवारेंगे
पूरा हुआ न वादा अगर
तो कई सरकारें बदल के देखें हैं
वरना लोगों के इतिहास बदलते देखें हैं
निज जीवन में मैंने कई खेल देखें हैं

लव विवेक मौर्या उर्फ़ हेमू

About Samar Saleel

Check Also

बंधन

बंधन वन से आते समय नही था मन में यह विचार। इंसानो की बस्ती में ...