Breaking News

माँ गांधारी

मीना सामंत, न्यू दिल्ली

माँ गांधारी

सुनो हे! गांधारी माँ तुम से कुछ कहना चाहती हूँ,
महाभारत खत्म जीवन की,खुश रहना चाहती हूँ।

महाभारत सी घटना घटी है,मेरे भी इस जीवन में,
जिसकी थकन अभी तक बाकी हैं मेरे तन मन में।

जल्दी ही गुजरा मेरा बचपन और जवानी पूरी हुई,
आधी अधूरी और एक कड़वी सी कहानी पूरी हुई।

जीवन में यूँ कभी किसी के ऐसे भी दुर्दिन फिरे नहीं,
किसी और का दुखड़ा किसी और हिस्से गिरे नहीं।

मन की चिड़िया उड़कर देखती है मुझको चहुंओर,
ऐसे लगता अंबर नाप रहा है नैनों से धरती का छोर।

है जीवन का यह तृतीय चरण मेरी सेवा का मोल दो,
सांसरिक मोह माया की पट्टी इन नयनों से खोल दो।

मीना सामंत, न्यू दिल्ली

About Samar Saleel

Check Also

फिल्म लेखक वेदिक द्विवेदी छात्रसंघ पर लिख रहे किताब, किए ये बड़े खुलासे

अपनी हाल ही में आई पुस्तक रामेश्वरा की बड़ी सफलता के बाद फिल्म लेखक वेदिक ...