गोरखपुर/चौरी चौरा। काशी हिन्दू विश्विद्यालय के पूर्व छात्र व चौरी चौरा नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के निवासी सचिन गौरी वर्मा ने कुछ दिन पहले कोरोना में हजारों मजदूरों की लॉक डाउन में सहायता करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद पर एक गाना लिखा और गाया, जिसे उन्होंने सोनू सूद को ट्वीट भी किया।
बाद में इस गाने को सुनने के बाद सोनू सूद ने रिट्वीट भी किया। उस गाने को ट्वीटर पर लगभग 30 हजार लोग देख चुके हैं। इस गाने के बाद सचिन ने भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी एक गाने में बताई, जिस एलबम का नाम है “ललकार”।
यह गाना पाकिस्तान के ऊपर है, जिसका MP3 सुनने के बाद कर्नाटक के हुबली में स्थित LEAD देशपांडे फॉउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर इस गाने का वीडियो लांच करने की बात कही है।
गाने की शूटिंग चौरी चौरा रेलवे स्टेशन, शहीद स्मारक, गोरखपुर रेलवे स्टेशन, नौका बिहार, गोरखनाथ मंदिर इत्यादि जगहों पर होनी है। इस गाने की रिकॉर्डिंग सरदार नगर के शुभम निषाद ने की है जो DDU विश्विद्यालय में LLB प्रथम वर्ष के छात्र हैं। यह नगर के लिए गर्व की बात है कि यहां के नवयुवकों का काम राष्ट्रिय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल