एक तरफ जहां देश में चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीनी कंपनियां अपने नए-नए फोन्स को लॉन्च कर रही है। हाल ही में चीनी कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च किया है।
रियलमी ने आज सुबह 1 बजे फ्लिपकार्ट पर अपने इस नए फोन रियलमी C11 को लॉन्च किया है। लोगों को भी ये फोन जमकर पसंद आ रही है। लोगों के इस फोन के पसंद करने का एक कारण इसकी कीमत हैं। रियलमी C11 को काफी सस्ते में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च किया है।
#realmeC11 is here with features unmatched in its segment be it the 5000mAh Battery, 16.5cm Mini-drop Fullscreen, or 13MP AI Dual Camera with Super Nightscape.
Available at ₹7,499, get it in sale at 12 PM, 22nd July on https://t.co/HrgDJTZcxv & @Flipkart.https://t.co/ngUm6Pv9vm pic.twitter.com/QJArvdwy94— realme (@realmeIndia) July 14, 2020
फोन के साथ कंपनी ने नया पावरबैंक भी लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल 22 जुलाई फ्लिपकार्ट पर रखी गई है। तो आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स के बारे में…
अब बात अगर इस फोन के फीचर्स की करें तो, कंपनी ने इस में कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं। फोन की खास बात इसकी 5000mAh वाली दमदार बैटरी है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी C11 में डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।