![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/10/FeUYhZ_X0AM64eU.jpg)
मैनेजर ने बताया है कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। पता नहीं कहा से इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। खुद उदित नारायण भी इन खबरों से काफी परेशान है। हर कोई उनकी सेहत का हाल जानना चाहता है, लेकिन क्या सच में उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ा है? या ये महज एक अफवाह है, तो चलिए आपको बताते हैं वायरल हो रही इस खबर का सच क्या है।
आदित्य नारायण ने भी सोशल मीडिया पर इस फेक न्यूज़ पर रियेक्ट किया है। आदित्य ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘पापा तो ठीक है, लेकिन कुछ जर्नलिस्ट ठीक नहीं है।’ अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द ये फेक न्यूज़ उड़नी बंद हो जाएगी।उदित नारायण के मैनेजर ने बताया है कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है और गायक को कुछ नहीं हुआ है। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उनका कहना है कि पता नहीं कहां से इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में वह भी काफी परेशान नजर आ रहे थे।