लखनऊ-राजधानी के माल थानाक्षेत्र में कमप्यूटर की कोचिंग करके घर वापस जा रही कक्षा 12 की छात्रा के साथ सरेराह शोहदे ने छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर छात्रा की साईकिल छीन ली व मारापीटा। शोर मचाने पर शोहदे साईकिल छोडक़र भाग गए। उसके बाद पीडि़ता ने 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शोहदे का पीछा किया, लेकिन तब तक भाग चुके थे। छात्रा ने भी थाने पर शोहदे के विरूद्ध लिखित तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के वजाय समझौता कराने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माल थानाक्षेत्र के एक गांव की इण्टरमीडिएट की छात्रा माल कस्बे में कमप्यूटर की कोचिंग करने प्रतिदिन आती थी। शनिवार को कमप्यूटर की कोचिंग करने के बाद समय लगभग 3 बजे शाम को माल कस्बे से घर
वापस जा रही थी। जैसे ही नरायनपुर गांव के पास पहुंची। वहाँ पर मौजूद सिरफिरे शोहदे ने छात्रा की साईकिल रोककर उससे अश्लील बाते
करने लगे। छात्रा के विरोध करने पर मारना पीटना शुरू कर दिया और उसकी साईकिल छीन ली। छात्रा ने जब शोर मचाया तो युवक साईकिल फेंककर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिस पर छात्रा ने 100 न बर डायलकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शोहदों को पीछा किया, पर निकल चुके थे। पीडि़त छात्रा ने थाने पर शोहदें के विरूद्ध लिखित तहरीर दी है, लेकिन माल पुलिस मुकदमा लिखने के वजाय समझौता कराने में जुटी है। माल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जबकि पीडि़त छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पर बैठी हुई है।