औरैया। बिधूना तहसील अंतर्गत कस्बा बेला के समीप स्थित ग्राम महू में प्राथमिक विद्यालय की इमारत पूरी तरह जर्जर हो गई है। ऐसा तब है जबकि प्राथमिक विद्यालय महू को चुनाव के समय पोलिंग बूथ बनाया जाता है।
प्राथमिक विद्यालय की इमारत पूरी तरह जर्जर है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में रंगाई पुताई करवा कर चटकी पड़ी दीवारों को छिपा दिया गया है। विद्यालय के अंदर की हर दीवार चटकी पड़ी हुई है। गनीमत है कि कोविड19 के चलते बच्चों का स्कूल आना नहीं हो रहा है। नहीं तो किसी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है।
एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छे महौल में शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही होनहारों को सुरक्षित और स्वच्छ शैक्षिक महौल उपलब्ध करवा पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर