गोरखपुर। होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गोरखपुर की पुलिस कमर कस चुकी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी। उन्होंंने कहा, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एसएसपी ने कहा, होली भाईचारे का त्योहार है इसे आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए, अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्यवाही किया जा सके।
जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी में होलिका दहन होगा। होली पर निकलने वाले जुलूस आदि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होली के त्योहार पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। सभी थानों में अमन कमेटी की बैठक आयोजित कराई जा रही हैं। असामाजिक तत्व और होली की आड़ में हुडदंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल