रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारपारा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब भंडारपारा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है।
Tags Chhattisgarh Fulbari landmine tunnel Naxal affected Raipur senior police officers Sukma district
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...