देश में कोरोना की रफ्तार भले ही बढ़ रही हो लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। शनिवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ोंं के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 16 लाख 95 हजार 988 हो गई है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 36 हजार 511 तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 65 हजार 103 है तो वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख 94 हजार 374 हो गई है। वहीं एक दिन में सामने आने वाले मामलों में कोरोना ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं हैं।
वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(31 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट शुक्रवार को ही किया गया है।