Breaking News

चांदी ने तोड़े रेकॉर्ड पहुंची 80 हजार कीमत, सोना 7 सालों के उच्चतम स्तर पर

इंटरनैशनल मार्केट की बात करें तो सोना दो हजार डॉलर के पार 2058 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच चुका है. यह सात सालों का उच्चतम स्तर है. 31 जुलाई को गोल्ड 1973 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ था. अगस्त के महीने में अब तक वह 2072 डॉलर तक के उच्चतम स्तर को टच कर चुका है. सिल्वर की बात करें तो गुरुवार को यह 28.40 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस पर बंद हुई.

MCX पर सुबह के 10.40 बजे अक्टूबर डिलिवरी वाले गोल्ड की कीमत में 15 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. इस समय यह 55830 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. गुरुवार को यह 55845 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सुबह यह 55965 के स्तर पर खुला. 56191 अब तक का उच्चतम स्तर है. MCX पर दिसंबर गोल्ड डिलिवरी में 15 रुपये की तेजी देखी जा रही है. यह इस समय 56030 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. गुरुवार को यह 56015 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सुबह यह 56347 के स्तर पर खुला. अब तक के कारोबार के दौरान 56379 उच्चतम स्तर है.

MCX पर इस समय दिसंबर डिलिवरी चांदी की कीमत में 106 रुपये की तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को यह 77926 के स्तर पर बंद हुई थी. आज सुबह यह 79530 के स्तर पर खुली. अभी तक का उच्चतम स्तर 79723 है. सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 225 रुपये तेजी के साथ 56590 रुपये पर पहुंच गया. चांदी 1932 रुपये की तेजी के साथ 75,755 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 56,365 प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. उस दिन चांदी 73,823 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...