गोरखपुर/चौरीचौरा। BHU के पूर्व छात्र एवं लीड देशपांडे फॉउंडेशन के अम्बेसडर सचिन गौरी वर्मा ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर सेना के शौर्य को दर्शाते हुआ एक देश भक्ति गाना लिखा है, जिसका नाम है “ललकार”।
इस गाने में सचिन गौरी वर्मा ने पाकिस्तान के द्वारा हमेशा सीजफायर के उलंघन और पुलवामा अटैक समेत अन्य घटनाओं को गाने के द्वारा बताने का प्रयास किया है। इस गाने की शूटिंग गोरखपुर के केंद्रीय स्थान नौका विहार पर किया गया है।
इस गाने को शूट किया है सरदार नगर के शुभम निषाद ने और गाने को अंतर्राष्ट्रीय संस्था लीड देशपांडे फॉउंडेशन सपोर्ट कर रही है। और यह गाना यूट्यूब चैनल SACHON GAURI VERMA पर रिलीज किया गया है। सचिन का यह पहला गाना है जिसे कर्नाटक में बहुत सराहना मिली है। सचिन ने बताया कि प्रदेश के बाहर गाने को मिल रहे प्यार से वो बहुत गर्व महशूस कर रहे हैं।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल